दृढ़संकल्प लक्ष्य प्राप्ति में सहायक – राम कुमार

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

7 नवम्बर। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में कड़ा परिश्रम, दृढ़संकल्प ही लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनता है। राम कुमार आज कसौली उपमण्डल के सुबाथू स्थित पाईनग्रोव स्कूल के वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए दृढ़संकल्प और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में अच्छा इंसान बनना चाहिए और ज्ञान बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से ही सफलता मिलती है, इसलिए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बाद युवाओं को जनसेवा भी करनी चाहिए। जीवन में ईमानदारी और लगन के साथ किया गया संघर्ष कभी व्यर्थ नही जाता।
मुख्य संसदीय सचिव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करते हुए विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबंधन के निरंतर और अथक प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में प्रेरक प्रदर्शन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राम कुमार ने इस अवसर पर स्कूल के लड़कों और लड़कियों की एनसीसी टुकड़ियों की मार्च-पास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यायाम प्रदर्शित किए गए।
मुख्य संसदीय सचिव ने खारसी से स्कूल तक का मार्ग संयुक्त रूप से पक्का करने की घोषणा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी की ओर से 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने पाईनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11 लाख रुपऐ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पाईनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्कूल के विभिन्न छात्रों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
ग्राम पचंायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत मंडेसर के उप प्रधान हरि दास, ग्राम पंचायत जाडला के पूर्व प्रधान प्रेम चंद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य, छात्र व उनके अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News