दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली

National/International Others

वॉशिंगटन

: ग्रैमी अवॉर्ड विनर व मशहूर अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह नहीं उनकी बिल्ली ओलिविया बेन्सन चर्चा में है। टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेनसेन दुनिया की तीसरी सबसे अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में शामिल हो गई है। टेलर स्विफ्ट की इस बिल्ली की कुल नेटवर्थ इंडियन करेंसी में करीब 800 करोड़ रुपए हैं। खास बात ये है कि करोड़ो की संपत्ति वाली ये बिल्ली बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स को नेटवर्थ के मामले में टक्कर देती है।

इस लिस्ट को All About Cats वेबसाइट ने तैयार किया है। इंस्टाग्राम डेटा के आधार पर ओलिविया की वैल्यू का आकलन किया गया। वेबसाइट ने डेटा के यूज से ये अनुमान लगाने के लिए किया कि हर पालतू जानवर एक इंस्टाग्राम पर कितना कमा सकता है। हालांकि, ओलिविया का खुद का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। वह अक्सर टेलर के इंस्टा पर तस्वीरों में दिखाई देती हैं।

ओलिवाया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके नाम के कई फैन क्लब है। वहीं वह टेलर के साथ कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा ओलिविया कई महंगे विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं। जिसमें डाइट कोक, नेड स्नैकर्स जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। ओलिविया की खुद की मर्चेंडाइज लाइन भी है।

सिंगर टेलर स्विफ्ट के पास साल 2014 से ये पैट है, जिसका नाम ओलिविया है। हालांकि, उनके पास ओलिविया के अलावा भी दो बिल्लियां हैं, जिनका नाम मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन है, लेकिन, दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों में सिर्फ ओलिविया का ही नाम है। इसमें मेरेडिथ और बेंजामिन की नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं टेलर की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स 2022 की रिपोर्ट के अनुसार सिंगर की कुल संपत्ति 4700 करोड़ है।

News Archives

Latest News