दुकानदारों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही, जो बेच रहे है शिक्षा संस्थानों के समीप ये चीजें

Politics Solan

DNN सोलन

भूमि उपलब्ध करवाने पर कण्डाघाट में सामान्य पूल की आवासीय कालौनियों का निर्माण किया जाएगा, इस आशय की जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज मिनी सचिवालय सोलन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति के सदस्यों द्वारा जनहित में उठाए गए मामलों को गम्भीरता से लें तथा उनका निपटारा समयबद्ध किया जाए।

डाॅ. सैजल ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए कि ज़िला के जिन शिक्षा संस्थानों के समीप दूकानों पर तम्बाकू, गुटखा इत्यादि बिक रहा है ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होनें कहा कि ज़िले के नशा मुक्त बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार कर इसे एक जन आंदोलन के रूप में कार्यान्वित किया जाए ताकि युवा पीढी जिस प्रकार विभिन्न प्रकार के नशे से पीडित हो रही है वह चिन्तन का विषय है। बैठक के दौरान डाॅ. सैजल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के अधिकारियों को धारों की धार में एक बड़ा पेयजल टैंक निर्माण तथा गांव टिपड़ा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें ज़िला उद्योग तथा खण्ड विकास अधिकारी सोलन को चम्बाघाट में डीआईसी सडक का संयुक्त निरीक्षण करने तथा उचित कार्यवाही के भी निर्देश दिए। उन्होनें जानकारी दी की नगर, सिहावां, जाबल-जम्लोट में 500 बीघा भूमि उद्योग के नाम कर दी गई है तथा शीघ्र ही इस स्थान पर उद्योग स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा सकें।

बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, हमीरपुर को नालागढ-रोपड़ रोड पर नागरिक आपूर्ति के गोदाम के पास सडक को चौडा करने तथा बददी से लेकर नालागढ तक सडक पर बने पुलों की मुरम्मत के भी निर्देश दिए। पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों का विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए तथा उद्योगपतियों को उद्योगो का पानी ट्रिट करके छोड़ने के निर्देश दिए जाए तथा अवहेलना करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होनें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जौणाजी रोड़ पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।

 

News Archives

Latest News