दिवालियापन की ओर जा रहा है HIMACHAL, राठौर व अग्निहोत्री ने घेरी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार

Politics Solan

DNN सोलन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मार्च को कांगड़ा का दौरा करके जनसभा को संबोधित कर सकते है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब करीब 1 सप्ताह की महमान है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार का कार्यकाल पुरी तरह से विफल साबित हुआ है। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कहीं। उनके साथ पत्रकार वार्ता में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेश व केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 500 सड़के बंद पड़ी है। स्वाइन फ्लू से करीब 30 लोग मर चुके है। किन्नौर में ग्लेशियर के नीचे 5 सेना के जवान दबे हुए है, लेकिन सरकार इन सभी स्थितियों से निपटने के लिए नाकाम साहिब हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि 27 फरवरी को सोलन में महिला कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा। जिसमें प्रदेश भर की करीब 1000 महिला डेलिगेट हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक लेने के लिए वे सोलन आए है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय होने के बावजूद भी लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के 41 नेताओं ने टिकट मांगा है, लेकिन टिकट सर्वे आधार पर ही दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के चारों सांसद अपने अपने क्षेत्रों के कुछ नहीं कर पाए है। उन्होंने कहा कि सांसद केंद्र सरकार से कोई भी बड़ी योजना लगाने में असफल रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाभार्थियों के घरों पर पार्टी के झंडे लगा रही है और 24 लाख घरों में दीपक जलाने बात कह रही है। जोकि गैर कानूनी है। मामले को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह समेत पार्टी कई नेता स्टार प्रचारक होंगे। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सक्रिनिंग कमेटी व केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों को तय करेंगे। वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को 65 करोड़ रुपए व 69 नेशनल हाईवे देने की घोषणा की थी, लेकिन इसमें से एक भी हाईवे को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा में सवाल किया गया और सरकार ने माना कि इस दिशा में कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में विधानसभा चुनावों में लाभ लेने के लिए झूठी घोषणा की और अब इस फरेब व धोखे के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन पुलवामा में आंतकी हमले मेे देश के जवान शहीद हुए। उस दिन प्रधानमंत्री जिम कारबेट में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। प्रधानमंत्री को चाहिए था कि राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता लेकिन मोदी को अपनी सरकार के उद्घाटन करने की लगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बार बार कर्ज ले रही है, ऐसी हालत में प्रदेश दिवालियापन की ओर जा रहा है।

 

News Archives

Latest News