DNN चम्बा (पूजा वर्मा)
30 अप्रैल। चम्बा जिला में 68.11 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ तक नशे का कारोबार बढ़ चुका हैं । इसी कड़ी में चम्बा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चंबा पुलिस ने दिल्ली के दो युवकों के पास 68.11 ग्राम हैरोइन बरामद की। युवकों की पहचान विक्की व हेमंत के रूप में हुई। यह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं । डीएसपी हेड क्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने पुष्टि की हैं। उन्होंने बताया कि चम्बा जोत खजियार मार्ग पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान युवक खजियार मार्ग पर गजनुई अस्पताल के पास बैठे थे ।पुलिस को देखकर दोनों अपने कैरी बैग को फेक दिया और भागने की कोशिश करने लगे । पुलिस ने दोनों युवक को दबोच लिया। केरी बैग की जब तलाशी ली तो उन्होंने 68.11 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया ।