थानाकलां में हुआ मेरी पोलीसी मेरे हाथ का शुभारंभ

Himachal News Others Una
DNN ऊना
16 फरवरी – कृषि विभाग द्वारा “मेरी पोलीसी मेरे हाथ” का शुभारंभ जिला ऊना की ग्राम पंचायत थानाकलां में आयोजित किया गया। उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान ने इस मौके पर उपस्थित किसानों व बागवानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त बीमित किसानों को उनकी गेहूं की फसल की बीमा पोलीसी भी वितरित की गई। उपनिदेशक द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं बारे अवगत करवाने के साथ-साथ किसानों द्वारा पूछे गए सवालों के संतोषजनक सुझाव दिए।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान, उप प्रधान, जिला कृषि अधिकारी डाॅ रमेश लाल, खंड विकास एवं प्रसार अधिकारी, बीमा कंपनी के जिला समन्वयक मोहन कुमार एवं अंकित कुमार उपस्थित रहे।
-0-

News Archives

Latest News