तूडी में लगी आग, 25 हजार का नुक्सान

Baddi Baddi + Doon Nalagarh Others Solan
DNN नालागढ़ 
30 अक्तूबर। नालागढ़ के डाडी भोला गांव एक व्यक्ति के खेत में रखी सुखी तूडी में आग लग गई। आग लग जाने से लगभग 25 हजार के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।  जीत राम ने बताया कि वीरवार तड़के किसी ने चुपके से उनकी खेत में रखी तूड़ी में आग लगा दी। उन्हे सुबह साढ़े पांच बजे पता लगा जब आग की लपटे उठनें लगी। उन्होंने पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी तेजी से सूखी तूड़ी में फैल रही थी कि पानी से भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा था। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन खेत गीले होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौके पर नहीं पहुंच पाई।
उधर, फायर आफिसर राजेंद्र सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे लेकिन सड़क की सुविधा न होने से घटना स्थल तक गाड़ी तो नहीं आई लेकिन उन्हें पंप लगा कर आग बुझाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आग से लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

News Archives

Latest News