Dnewsnetwork
सोलन पुलिस ने सोलन की तपन इंडस्ट्रीज के दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार तपन गोयल निवासी शमलेच, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एमएस तपन इंडस्ट्री में बसंत कुमार लेखा विभाग में प्रबंधक के रूप में और कमल कुमार तपन इंडस्ट्रीज के ऑटोमोबाइल डिवीजन में कैशियर के रूप में कार्यरत थे । उपरोक्त दोनों कर्मचारियों ने व्यवसाय के दौरान कंपनी द्वारा समय-समय पर एकत्र की गई नकदी की चोरी की । आरोप है कि इन्होंने ग्राहकों को जारी की गई रसीद/वाउचर के आधार पर उनसे नकदी एकत्र करते थे । एकत्र की गई नकदी को जमा करने के बजाय कमल कुमार नकदी को बसंत कुमार को प्रस्तुत करते थे । शिकायत पत्र में बताया गया कि दोनों कर्मचारियों से चोरी की गई नकदी और खातों में हेराफेरी करके तपन इंडस्ट्रीज की अर्जित धनराशि को धोखाधड़ी और चोरी करने के लिए कंपनी के खाता बही में गलत प्रविष्टियां दर्ज करके धोखाधड़ी की है । इस मामलों को लेकर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।














