ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी 

Chamba Others
DNN चंबा
26 जुलाई। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा (Regional Transport Authority Chamba) द्वारा अगस्त माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट(Driving Test )और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 13 व 27 अगस्त को आरटीओ चम्बा (RTO Chamba)कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, 6 व 8 अगस्त को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ चम्बा और आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट से पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त 16 व 31 अगस्त को आरएलए चुवाड़ी, 9 व 23 अगस्त को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 व 26 अगस्त को आरएलए तीसा, 10 व 24 अगस्त को सलूणी तथा 3 अगस्त को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग 4, 11, 18 व 25 अगस्त को चम्बा, 16 व 31 अगस्त को चुवाड़ी और 9 व 23 अगस्त को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।

News Archives

Latest News