डॉ. परमार जयंती पर 4 अगस्त को रक्तदान शिविर व गोष्ठी का आयोजन

Others Solan
 DNN सोलन
 सिरमौर कल्याण मंच सोलन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती पर ४  अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। सिरमौर कल्याण मंच की बैठक प्रधान बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर मंच के सक्रिय सदस्य विनय भगनाल को सिरमौर जिला के जिला परिषद वार्ड देवठी मझगांव से जिप सदस्य चुने जाने पर पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर बधाई दी।
 बैठक में प्रधान बलदेव चौहान ने बताया कि इस वर्ष सुबह 9 बजे सोलन के चिल्ड्रन पार्क में डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। इसके बाद 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ कवि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार सिरमौर कल्याण मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा।
 इस मौके पर मंच के वरिष्ठ सदस्य पदम सिंह पुंडीर, प्रदीप मंमगाई,  नरेंद्र चौहान, विनय भगनाल, डॉ.एसएस परमार, एसपी शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, सतपाल ठाकुर, संदीप शर्मा, टीआर शर्मा, यशपाल कपूर व वरूण चौहान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *