डीएनएन बददी
प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन एंव मत्सय पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में डेरी फार्मों और मत्सय पालन में रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि आज छोटे छोटे कामों में सरकार युवाओं की मदद को आगे आ रही है। सोलन के बददी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाय को आश्रय देगी और एक भी गाय सड़क पर न रहे यह सुनिश्चित बनाएगी। कंवर ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृड़ किया जाएगा और प्रदेश की सभी पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि दून हल्के में विकास के नए आयाम सरकार के सहयोग से स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर के साथ विधायक परमजीत सिंह , मंडल अध्यक्ष बीएस ठाकुर, डा. श्रीकांत शर्मा, कैप्टन डीआर चंदेल, अशोक शर्मा, राम सिंह सैणी, देव राज, राजेंद्र झल्ला, खुशी राम, कुलदीप चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।
