DNN नाहन
12 अक्तूबर। सिरमौर जिला में मानसून के बाद डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों के पनपने की संभावना हो जाती है। लिहाजा इसी के मद्देनजर नगर परिषद नाहन द्वारा पूरे क्षेत्र में संबंधित बीमारियों से बचाव को लेकर दवा का छिड़काव कार्य करवाया जा रहा है।
दरअसल फोगिंग मशीन की सहायता से नगर परिषद के कर्मचारी कुछ दिनों से सड़कों व गलियों इत्यादि में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। इससे संभवित रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी। नगर परिषद ने शहरवासियों से अपने घरों के आसपास स्वच्छता व किसी भी स्थान पर पानी के एकत्रित न होने को लेकर सावधानी बरतने की भी अपील की है। नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर व सफाई निरीक्षक सूलेमान ने बताया कि अभी उन क्षेत्रों को चयनित किया गया है, जहां पर वाहन के माध्यम से फोगिंग की जा सकती है। इस कार्य के पूरा होते ही संकरी गलियों आदि में भी फोगिंग मैनुवली तरीके से की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध है कि वह अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें, ताकि इन रोगों से रोकथाम हो सके। वहीं शहर में फोगिंग कार्य में जुटे नगर परिषद के कर्मचारी ने बताया कि वह लोग अभी सभी सड़कों सहित मोहल्लों में दवा का छिड़काव कर रहे है। इसके बाद गलियों आदि में भी यह कार्य किया जाएगा। बता दें कि जिला में डेंगू के कुछ मामले भी सामने आ चुके हैं। लिहाजा नाहन शहर में इसकी रोकथाम हेतू उचित कदम उठाए जा रहे हैं।