DNN ऊना
28 फरवरी – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ईसपुर में बनने वाले शीतला माता मंदिर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि शीतला माता मंदिर में होने वाले विभिन्न कार्यों का आकलन करके सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है, जिन्हें आगामी कार्यवाही हेतू उच्च स्तर पर भेज दिया गया है।
इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान बक्शो देवी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जेई पीडब्ल्यूडी आशीष, कानूनगो विपिन कुमार व पटवारी मोहित सहित विभिन्न विभागो ंके अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-
फाॅरेस्ट क्लीरेंस मामलों को 15 दिनों के भीतर निपटाएं: राघव शर्मा
ऊना 28 फरवरी: उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में ज़िला ऊना में विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण में वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग की स्वीकृति के लिए लंबित पड़े मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग के साथ लोक निर्माण, जलशक्ति, उद्योग, विद्युत, शिक्षा सहित विभिन्न विभागांे द्वारा कार्यान्वित की जा रही निर्माण परियोजनाओं बारे चर्चा की गई, जो फाॅरेस्ट क्लीरेंस के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि जो भी परियोजना वन विभाग की स्वीकृति के लिए लम्बित हैं उनका 15 दिन के भीतर वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी औपचारिक्ताएं पूर्ण कर लंबित पड़े मामलों का निपटारा करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त भविष्य में फाॅरेस्ट लैंड पर निर्मित होने वाले किसी भी प्रोजैक्ट की डीपीआर तैयार करने से पूर्व वन विभाग की स्वीकृति के लिए समय पर आवेदन करें। उन्होंने आवेदन प्रक्रिया व आपत्तियों को दूर करने बारे वैवसाइट अपलोडिंग बारे अधिकारियों को डीएफओ से सम्पर्क करने के निर्देश दिये ताकि मामलों को शीघ्र अनुमोदित किया जा सके।
बैठक में डीएफओ सुशील कुमार, एक्सियन विद्युत मेघा राणा, एक्सियन लोक निर्माण अम्ब, बंगाणा, उद्योग से पंकज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
–0–
जिला में जल संरक्षण के दृष्टिगत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
ऊना, 28 फरवरी – आईआईसीटी संस्थान ऊना में उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान आयोजित किया गया। अभियान में उन्होंने युवा प्रतिनिधियों से आसपास के जल स्रोतों का सही रखरखाव करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर चार प्रतिशत जल पीने के योग्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल संकट कि समस्या को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नेशनल वाटर मिशन के तहत जल शक्ति अभियान संचालित किए जा रहे हैं। डाॅ लाल सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन की जिला इकाईयों के द्वारा युवा संस्थाओं तथा युवा वोलंटियरस को जागरूक करने के साथ-साथ जल का सही भंडारण सुनिश्चित करने के लिए बचनबद्ध करना है। उन्होंने कहा की वर्ष 2023 में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला में मई माह तक अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जल शक्ति विभाग से खंड समन्वयक अंबेदीका द्वारा जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे युवाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा की जब तक लोग जागरूक नहीं होने तब तक जल सरंक्षण की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर जल समिति बनाई गई है ताकि लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। आईआईसीटी नाईलेट्स संस्थान के निदेशक बिंदु महाजन द्वारा प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि वह विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजय भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र ऊना के स्वयंसेवी रजत, आरती, ऋषभ अन्य लोग उपस्थित रहे।
-0-