डांट के बाद गायब व्यक्ति को सोलन पुलिस ने आंध्र प्रदेश से ढंढा

Crime Solan

DNN सोलन, 25 जून

पिता की डांट के कारण सोलन से एक व्यक्ति गायब हो गया था।जिस सोलन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तिरुपति बालाजी मन्दिर तिरूमाला आन्ध्र प्रदेश से ढूंढा लिया गया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि देवेन्द्र कुमार निवासी सुन्नी जिला शिमला ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनका बेटा पुष्प कुमार लगभग एक वर्ष से सोलन की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है । 16 जून को इसने अपनी पत्नी से अंतिम बार मोबाइल पर बातचीत की है तथा उसके बाद उसका मोबाइल बंद आ रहा है। इन्होंने इसकी तलाश भी की तथा जिस किराए के कमरें में यह रह रहा था वहां भी गए लेकिन इसका कोई पता नहीं चला ।

जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में 18 जून को को पुष्प कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच के दौरान गुमशुद्धा व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस को भी सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच के दौरान गुमशुदा पुष्प कुमार को 24 जून को पुलिस ने तिरुपति बालाजी मन्दिर तिरूमाला आन्ध्रप्रदेश से बरामद किया जिसे उसके पिता को सौंप दिया गया है । जांच के दौरान पाया गया कि इसने अपने पिता से पांच लाख रुपया लोन उतरने के लिए लिया था जो इसने खर्च कर दिए जिस कारण उसके पिता ने उसे डांटा था जो डांट के कारण गुस्से मे आकर बिना बताए चला गया था।

News Archives

Latest News