DNN सोलन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिला की सीनियर टीम के ट्रायल लेने जा रही है । यह ट्रायल शुक्रवार को शहर के ठोडो मैदान में सुबह 10:00 बजे होंगे । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेश पुरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चयनित टीम आगामी समय में होने वाले अंतर जिला 20-20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी । उन्होंने बताया कि सोलन शहर के ठोडो मैदान में शुक्रवार को ट्रायल रखे गए हैं और इच्छुक खिलाड़ी यहां पर पहुंच सकते हैं । उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को मौके पर जन्म प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , दसवीं का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।