DNN सोलन (श्वेता)
सोलन के ठोडो मैदान में 27 से 29 अक्टूबर तक फिस्ट बॉल की नेशनल चैंपियनशिप होगी। इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हिमाचल प्रदेश फिस्ट बॉल एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र जस्टा और ऑल इंडिया फिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रताप जस्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली फिस्ट बॉल गेम्सस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोलन में अंडर-19 ब्वॉयज एवं गल्र्स नेशनल चैंपियनशिप होगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश का फिस्ट बॉल में प्रदर्शन सराहनीय रहा है। चार साल से हिमाचल प्रदेश की जूनियर गल्र्ज टीम नेशनल चैंपियन है।
एसोसिएशन के प्रताप जस्टा ने बताया कि यह गेम वॉलीबॉल की तरह की गेम है। इसका उद्गम जर्मनी से हुआ है और 12 साल पहले इंडिया में आई है। इस गेम में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और फैशरेशन चैंपियनशिप होती है। उन्होंने बताया कि सोलन के लोगों को यह खेल पसंद आएगा और प्रदेश में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल के लिए 8 रैफरी अन्य राज्यों से आएंगे। इसके आयोजन की तैयारियों को सोलन में अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सोलन से डॉ. रणजीत सिंह वर्मा व हिमाचल फिस्ट बॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा का भी अहम योगदान है।