DNN बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत पड़ने वाले मलपुर में मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मलपुर में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई । वहीं ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद फरार गया। मृतक की पहचान शिवजी के रूप में हुई है। मामले कि पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले कि आगामी जांच शुरू कर दी है।














