DNN मंडी
15 जुलाई। मंडी जिला में एक ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। हादसे में 60 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी गांव खुड़ला की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार वीरवार को ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था उसी समय कार घुमारवीं की ओर से जा रही थी। इसी बीच सुपर हाईवे घुमारवीं-सरकाघाट पर प्लासी पुल के पास ट्रक व कार में टक्कर हो गई। कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों को गंभीर चोंटे आई है व एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हटली उधम सिंह ने जानकरी दी है की मामला दर्ज कर पुलिस आगामी जाँच में जुटी हुई है।














