DNN शिमला
1 जनवरी । शिमला में सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। मृतक होमगार्ड का जवान था। वहीं पुलिस ने घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास यह घटना घटी । मृतक होमगार्ड का जवान दीपक कुमार बालूगंज से अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर की ओर जा रहा था कि टूटीकड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल डाला। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।