ट्रक चोरी गिरोह का सरगना लुधियाना से गिरफ्तार, खुलासे

Baddi + Doon Crime

डीएनएन बददी
पुलिस थाना बद्दी ट्रक चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति वाहन चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। जांच के बाद लुधियाना से ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है। ट्रक शीतलपुर से 12 फरवरी को चोरी हुआ था।
जानकारी देते हुए एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि नालागढ़ निवासी पवन कुमार ने 12 फरवरी को बद्दी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपना ट्रक बद्दी के पास शीतलपुर में खड़ा किया था व सुबह वहां से गायब पाया। चोरों ने ट्रक की खिड़की का ताला तोड़कर साइबर सैल की सहायता से गर्म वायर से स्टार्ट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस की टीम ने इस ट्रक को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ट्रक की बॉडी को उतार दिया था ताकि यह ट्रक किसी की पहचान में न आए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ट्रक चोरी टीम के सरगना जोगा सिंह निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पर पहले भी कई ट्रक चोरी के मामले चल रहे है।

News Archives

Latest News