Dnewsnetwork
सोलन ( Solan ) राजगढ़ रोड़ पर एक ट्रक के साथ बाइक की टक्कर हो जाने के कारण 1 युवक की मौत हो गई। जबकि घटना में बाइक चालक काे भी चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि राजगढ़ रोड़ पर पुराने उपायुक्त कार्यालय के पास बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई। इस घटना में बाइक में पिछली सीट पर बैठा युवक सिद्धार्थ बाइक के गिर कर ट्रक के टायर के साथ टकरा गया। इसके कारण उसे गहरी चोटें लगी और उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक चालक को चोटें आई है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।