DNN अर्की
जिला के अर्की क्षेत्र में खाली जमीन पर टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मटेनरी क्षेत्र के श्याम लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे मोबाइल पर एक मैसेज आया कि टावर लगवाने के बदले खाली जमीन का किराया 70 लाख रुपए देने को कहा गया। जिसके बाद श्यामलाल ने एक फोन नम्बर पर फोन किया और बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रजत वालिया बताया। इसके बाद वह उसकी बातों में आ गया और जैसे जैसे वह करता गया वैसे वैसे वह करता गया और उसने एसबीआई व पीएनबी बैंक खातों के नंबरों में करीब 10 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि पूरे पैसे जमा करवाने के बाद कंपनी उसे 70 लाख रुपए दो किश्तों में अदा करेगी। शिकायत में बताया गया कि उसने अपने रिश्तेदारों से उधार पैसा लेकर करीब 10 लाख रुपए जमा करवाए, लेकिन उसे कोई पैसा नहीं मिला। उसने के साथ धोखा गया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
