DNN शिमला
31 मई। जिला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले तकलेच के समीप सेरी पुल में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे खाई में लुढ़क गए। हादसे के समय वाहन में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार ये हादसा सोमवार देर रात पौने बारह बजे तकलेच से करीब दो किलोमीटर दूर सेरी पुल के समीप हुआ। हादसे में गाड़ी नम्बर एचपी-06ए 4773 व एचपी-06ए 2243 के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। इनमे से एक वाहन तकलेच से देवठी की ओर, जबकि दूसरा वाहन तकलेच की ओर आ रहा था। आपस में टकराने के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे खाई में लुढ़क गए। जिससे तीन युवकों की मौत हो गया। हादसे में मारे गए युवको की पहचान 31 वर्षीय हरीश पुत्र सालिग राम गांव राक्षी डाकघर करेरी तहसील रामपुर जिला शिमला, अंकुश (29) पुत्र संसार दास गांव करेरी तहसील रामपुर जिला शिमला व बलबीर पुत्र देवी सिंह गांव जुआ डाकघर देवठी करेरी तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 38 वर्ष के तौर पर हुई है। जबकि इस हादसे में 38 वर्षीय राकेश कायथ पुत्र स्वर्गीय बलवंत लाल गांव अनु डाकघर करेरी तहसील रामपुर घायल हुए है, जिनका उपचार चल रहा है। वही हादसे में मारे गए तीनो युवको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में वाहन में सवार तीन युवकों की मौत व एक युवक घायल हुए है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू करर दी है।