झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐठने का महिला पर लगा आरोप

Arki Crime Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 10 जुलाई

एक महिला पर एक व्यक्ति ने झूठा पुलिस केस बनाकर फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविन्द्र सिंह निवासी अर्की जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि फऱवरी 2025 में एक महिला ने इसे फोन किया तथा बताया कि उसे कैंसर की बीमारी है तथा उसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। जिस पर इसने उसे थोडे-थोड़े करके 1,21,500 रुपए गूगल-पे किए तथा उसके बाद फिर उसने इसे झूठे केस में फसाने का डर दिखाकर अपनी बेटी के गुगल पे पर भी पैसे डालने के लिए कहा जिस पर इसने दोबारा गूगल-पे के माध्यम से 4,75,000 रुपए डाले। उसके बाद भी महिला इसे अब बार-बार फोन करके पैसे डालने के लिए मजबूर कर रही है तथा 5 लाख रुपए और मांग रही है। शिकायत में कहा गया है कि महिला ने इसे धमकी दी है कि यदि इसने उसे पांच लाख रुपए नहीं दिए तो वह इसके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवा देगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News