झुग्गियों में आग लगने के कारण 3 वर्षीय बच्ची जिंदा जली

Baddi + Doon Crime Himachal News Solan

DNN सोलन, 31 मार्च

औद्योगिक क्षेत्र बददी में झुग्गियों में आग लगने के कारण 3 वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई।  घटना की सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस भी आग लगने के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बद्दी के भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड हुआ। इस हादसे में 19 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय एक बच्ची भी जिंदा जल गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी कामगारों का अधिकांश सामान भी इस आग की वजह से जलकर नष्ट हो गया। घटना के बारे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग की लपटें अचानक तेज हो गईं, जिसके कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
वहीं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

News Archives

Latest News