जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा सांसदों, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेशाध्यक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल अमित शाह, गडकरी से मिला 

National/International Others Politics Shimla
-प्रतिनिधि मंडल ने पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा के समस्त अपना प्रस्ताव रखा
Dnewsnetwork
शिमला : हिमाचल प्रदेश में गत दिनो आई प्राकृतिक आपदा के विषय को लेकर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्र सरकार के मंत्रीगणों से मिला। इस प्रतिनिधि मण्डल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डाॅ. राजीव बिन्दल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, डाॅ. राजीव भारद्वाज, सुश्री कंगना रणौत, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, डाॅ. सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, विधायक विनोद कुमार, हंसराज एवं दीपराज शामिल थे।
डाॅ. राजीव बिन्दल ने बताया कि सर्वप्रथम केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, जोकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं को मिलकर आपदा की स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया। ज्ञात रहे कि 9 जुलाई को जगत प्रकाश नड्डा स्वयं मण्डी जिला आए थे और सारी त्रासदी को अपनी आंखो से देखा। नड्डा जी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और विस्तार से प्रदेश में आई आपदा के संबंध में वार्ता की। नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव व पुनर्निर्माण हेतु हर प्रकार की सहायता करने का वचन दिया।
तत्पश्चात नड्डा जी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह से मिला और विस्तृत वार्ता हिमाचल की त्रासदी के संबंध में की। गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश को भरपूर आर्थिक मदद की है और भविष्य में भी राहत कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और आशवस्त किया कि वे स्वयं हिमाचल आकर त्रासदी का जायजा भी लेंगे।

News Archives