जिस्पा में आयोजित हो रहा 14 दिवसीय बेसिक स्की कोर्स प्रदेशभर के 35 प्रशिक्षु ले रहे हिस्सा

Himachal News Others

DNN लाहौल स्पीति

20 मार्च  जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के माउंटेनियरिंग सब सेंटर जिस्पा में 14 दिवसीय बेसिक स्की कोर्स करवाया जा रहा है 10 तारीख से शुरू हुए इस कोर्स में 35 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं कांगड़ा लाहौल कुल्लू के प्रतिभागी इस दौरान स्की स्पोर्ट्स की बारीकियां सीखेंगे 10 मार्च से शुरू हुए इस कैंप का समापन 23 मार्च को होगा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को साहसिक खेल स्की के बारे में जानकारी दी जा रही है। कैंप के इंचार्ज मोहन नाजु ने बताया कि विभाग समय-समय पर युवाओं को साहसिक खेलों की बारीकियां सिखाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाता है

News Archives

Latest News