DNN बिलासपुर
17 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकोल की अनुपालना करते हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रावमापा बाल (छात्र) में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मुख्यातिथि शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करेंगे तथा शहीद स्मारक में निर्मित 40 मीटर ऊंचे ध्वज का ध्वजारोहण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11 बजे रावमापा बाल (छात्र) में ध्वजारोहण कर पुलिस और होमगार्ड के भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर देश भक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करें ताकि समारोह को सफलतापूर्वक मनाया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश, एएसपी अमित शर्मा, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त योगराज धीमान, कमांडेंट होम गार्ड भीम सिंह जम्वाल, उप निदेशक शिक्षा राजकुमार, उप निदेशक बागवानी डाॅ. माला, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।