जिला सोलन में कोरोना से एक की मौत, मंगलवार को 59 नए कोरोना मामले

Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो

29 सितंबर। जिला सोलन में मंगलवार को भी कोरोना वायरस का कहर थमा नहीं है। साथ ही जिला में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी जिला में 59 लोग कोरोना वायरस के मामले आए है, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। इसकी पुष्टि चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डा. एनके गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला सोलन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 341 सैम्पलों की जांच की गई। इनमे से 59 सैम्पल पॉजिटिव व 282 सैम्पल नेगेटिव आए है। इन 341 सैम्पलों में से 192 सैम्पल केन्दीय अनुसंधान संस्थान कसौली में जांचे गए है। इनमे से 48 पॉजिटिव व 144 सैम्पल नेगेटिव आए है। साथ ही जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 147 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 77, सीएचसी नालागढ़ में 35, सीएच बद्दी में 05, ईएसआई अस्पताल परवाणू में 02, एमएमयू अस्पताल कुमारहट्टी में 15, सीएच अर्की में 11, सीएच कुनिहार में 02 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमे से 10 सैम्पल जिनमे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 09 व सीएचसी नालागढ़ में 01 सैम्पल पॉजिटिव आया है। साथ ही ट्रुनेट के जरिए 01 सैम्पल नालागढ़ में कोरोना पॉजिटिव आया है। मंगलवार को आए 59 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 47 पुरुष व 12 महिलाएं है। इनमे सोलन में 25, बद्दी में 16, नालागढ़ में 06, परवाणू में 06, अर्की में 05 व कसौली का 01 मामला है। इन 59 कोरोना संक्रमित मामलों में आईएलआई 20, डारेक्ट कॉन्टेक्ट 32, एसएआरआई 01, फ्लू 01 व वालंटियर 05 है।

जिला में मंगलवार को फिर कोरोना से एक की मौत
जिला सोलन के बद्दी में रहने वाले एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। यह व्यक्ति शुगर पेशेंट था। इसके बाद यह व्यक्ति शुगर बढ़ने की शिकायत को लेकर 28 सितंबर को नालागढ़ गया था। इसके बाद शाम को इस व्यक्ति की तबियत ओर खराब हो गई और देर रात व्यक्ति सीएच बद्दी इलाज के लिए गया। यहां से व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। इलाज के बाद व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई, लेकिन मंगलवार दिन में व्यक्ति की तबियत ओर बिगड़ गई और दोपहर बाद व्यक्ति की मौत हो गई।

News Archives

Latest News