DNN सोलन ब्यूरो
25 अप्रैल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा की जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला व उपमंडल स्तर पर गठित विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबरों को हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है। उन्होंने कहा कि जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क कर सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कार्य दिवस पर प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे के मध्य संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा की इन हेल्पलाइन नंबरों पर समस्या की जानकारी मिलने के उपरांत विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टीम शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।
इन नंबरों में पर किया जा सकता है संपर्क
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन द्वारा नंबर जारी किए गए है। सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन के दूरभाष नंबर 01792-220713 पर संपर्क किया जा सकता है। उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिती सोलन के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-220553, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिती अर्की के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01796-220619,उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिती फण्डाघाट के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-256256 पर, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली के अध्यक्ष हेल्पलाइन नंबर 01792-273711 तथा, उपमंडलीय विधिक सेवाएं नालागढ़ के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01795-221197 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होनें कहा इन सभी हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।














