जिला में 12,387 लोगों का क्षय रोग सर्वेक्षण किया गया

Others Una
DNN ऊना, 16 मार्च
क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऊना में किए गए क्षय रोग प्रसार व घटना दर की जांच के लिए सर्वेक्षण में पांच टीमों द्वारा घर-घर जाकर 12,387 लोगों का क्षय रोग सर्वेक्षण किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. मंजू बहल ने बताया कि क्षय रोग सर्वेक्षण के तहत से 677 लोगों में क्षय रोग संबंधी लक्षण पाए गए तथा जांच के उपरांत 5 क्षय रोग के मामले पाए गए।
डॉ. मंजू बहल ने बताया कि जिला ऊना में राष्ट्र स्तरीय क्षय रोग प्रसार व घटना दर की जांच सर्वेक्षण 2022 (एनआईआरटी) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च, ट्यूबरक्लोसिस, डब्ल्यूएचओ व एनआई द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत जिला में 20 फरवरी को स्वास्थ्य खंड हरोली के ललड़ी, संतोषगढ़, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के अंतर्गत धतोल, स्वास्थ्य खंड अम्ब के अंतर्गत धर्मशाला महंतां व खंड गगरेट के अभयपुर से की गई थी। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण 13 मार्च तक चलेगा। इस सर्वेक्षण के माध्यम से ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर क्षय रोग की वस्तुस्थिति का आंकलन सरकार द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2021 के क्षय रोग सर्वेक्षण में जिला ऊना को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक से नवाजा गया था।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *