DNN सोलन ब्यूरो
02 मई। सोलन जिला में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिला में दो और लोगों की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। यानी रविवार को जिला में कुल 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और जिला में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 112 पहुंच गया है जबकि 202 लोग कोरोना की चपेट में आए है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में 5 लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ा है। इनमे से दो लोग जिनमे 72 वर्षीय राजगढ़ व 51 वर्षीय व्यक्ति भी जिला सिरमौर का निवासी है। इसके अलावा 70 वर्षीय व्यक्ति जोकि बड़ोग का रहने वाला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि सोलन के 2 अन्य लोगों की मौत भी हुई हैं ।
उन्होंने बताया कि सोलन जिला में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 110 पहुंच गया है। उधर, उन्होंने बताया कि सोलन जिला में रविवार को 1,216 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 202 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सोलन में 35, बद्दी में 32, नालागढ़ में 21, एमएमयू में 08, अर्की में 10, कुनिहार में 01, दाड़लाघाट में 03, कंडाघाट में 04, चंडी में 04, धर्मपुर में 29 रामशहर में 03, परवाणू में 35 व जिला के अन्य हिस्सों में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 2,983 हो गई है। इनमे 150 लोगों का सोलन जिला के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।















