DNN सोलन ब्यूरो
27 अप्रैल। सोलन जिला में मंगलवार को फिर कोरोना वायरस का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिला में 266 पॉजिटिव मामले आए है। विभाग द्वारा इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। मंगलवार को आए मामलों में सर्वाधिक मामले सोलन शहर में सामने आए हैं। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है।
उन्होंने बताया कि जिला सोलन से 1,124 सैम्पलोन की जांच की गई। इनमे 514 सैम्पल आरटीपीसीआर व 610 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचे गए है। इन सैम्पलों में से 266 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सोलन में 59, बद्दी में 51 नालागढ़ में 23, एमएमयू 08, अर्की में 12, कंडाघाट में 14, परवाणू में 41, धर्मपुर में 50, चंडी में 01 व जिला में चार अन्य मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला में अब एक्टिव केसों की संख्या भी 2,259 हो गई है। इनमे से 75 का इलाज अस्पताल में व अन्य का होम आइसोलेशन में इलाज चला हुआ है। जिला में अब तक 93 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।














