DNN सोलन ब्यूरो
25 मार्च। जिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंताएं बढ़ती जा रही है। सोलन में दो दिनों में 91 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमे से अधिकतर मामलें जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र के है और दो दिनों में 67 मामले आए है। इइन बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग बीबीएन से सैम्पलिंग में भी तेजी ला रहा है। हालांकि, जिला सोलन से रोजाना 700 से अधिक सैम्पल जांच कर रहा है। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने पाबंधिया लगा दी है और इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है।

गुरुवार को हुआ कोरोना विस्फोट
गुरुवार को जिला सोलन में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। लगातार दो दिनों से बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे है। जिला सोलन में 46 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमे सबसे अधिकतर मामले नालागढ़ व बद्दी के है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में आरटीपीसीआर के जरिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में जांचे सैंपलों में 38 सैंपल पॉजिटिव आए है, जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 08 सैम्पल पॉजिटिव आए है। उन्होंने बताया कि सोलन में 04, बद्दी में 16, नालागढ़ के 21 मामलें, परवाणू का 01, रामशहर 02, धर्मपुर का 01व कुमारहट्टी का 01 मामला है।

बुधवार को आए थे 45 मामलें
उधर, बुधवार को भी 45 मामले सामने आए थे। इनमे आरटीपीसीआर के जरिए 29 व रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 16 मामलों की पुष्टि हुई थी। बुधवार को केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में 420, एमएमयू सोलन में 36 व रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 328 सैम्पलों की जांच की गई। इनमे सोलन के 06, बद्दी के 16, नालागढ़ के 14, परवाणू के 04, एमएमयू का 01, अर्की का 01, कंडाघाट का 01व धर्मपुर के 02 मामलें आए थे। इनमे 20 पुरुष व 25 महिलाएं संक्रमित हुई थी। कैटेगिरी के अनुसार बुधवार को आईएलआई के 10, वालंटियर 33 व आईपीडी के 02 मामलें थे।














