DNN सोलन ब्यूरो
26 अप्रैल। सोलन जिला में कोरोना वायरस से तीन ओर लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को जिला में मौत का आंकड़ा 93 पहुंच गया है। उधर, 125 लोग कोरोना के चपेट में आए हैं। इसकी पुष्टि जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में तीन लोगों जिसमे 62 वर्षीय महिला गांधीग्राम बोहली की रहने वाली है। महिला बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी और इलाज चला हुआ था, लेकिन सोमवार को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं ओच्छघाट, सोलन के 40 वर्षीय व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा है व नालागढ़ के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हुई है।
जिला में सोमवार को 1,340 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 736 व आरटीपीसीआर के जरिए 604 सैंपल जांच के गए। इनमें से 125 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सोलन से 46, बद्दी में 04, नालागढ़ में 13, एमएमयू में 07, अर्की में 01, धर्मपुर में 05, बरोटीवाला में 01, परवाणू में 47 व अन्य 01 मामला है।














