DNN नाहन।
सिरमौर जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने की। इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को बैठक में रखा।
दरअसल 3 महीने के बाद आयोजित होने वाली इस बैठक से जिला के विभिन्न विभागों के अधिकतर उच्च अधिकारियों का अनुपस्थित रहने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बड़ी बात यह भी निकल का सामने आ रही है कि जिला परिषद की बैठक में उठाए गए मुद्दों को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है। इसका उदाहरण आज की बैठक में भी देखने को मिला है, जिसमें पिछली दो बैठकों के अधिकांश मुद्दों पर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कड़ा संज्ञान लिया है और दोटूक शब्दों में जिला के उच्च अधिकारियों को ही बैठक में मौजूद रहने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कहते हुए अधिकारियों को जिला परिषद की बैठक में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेने के लिए कहा।
मीडिया से बात करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बताया कि आज की बैठक में पिछली दो बैठकों के कुछ मुद्दों सहित नए मुद्दे जिला परिषद के सदस्यों द्वारा रखे गए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि पिछली बैठकों में उठाए गए अधिकतर मुद्दों पर भी और अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और क्षेत्रीय समस्याओं को हल नहीं किया है। जिला परिषद अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिला के अधिकारी बैठक में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आ रहा है कि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकतर उच्च अधिकारी खुद बैठक में उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ही बैठक में भेज रहे है, जिसके कारण समस्याओं का हल नहीं निकल पाता। ऐसे में उन्होंने उच्च अधिकारियों को स्वयं बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया। एक लंबे समय से जिला के उच्च अधिकारियों का बैठक से अनुपस्थित रहने के बदस्तूर सिलसिले पर कार्रवाई करने के मामले में पूछे गए सवाल पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि संबंधित मामला सिरमौर के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी आदि मुद्दों को उठाया।
बाइट : सीमा कन्याल, जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर
कुल मिलाकर जिला परिषद की बैठक से विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के अनुपस्थित रहने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। लिहाजा अब देखना यह होगा कि जिला परिषद अध्यक्ष की सख्ती के बाद अधिकारी आगामी बैठके में उपस्थित होते हैं या फिर मनमानी का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।