जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया औचक निरीक्षण…भरे खाद्य पदार्थों के सैम्पल

Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)

29 जनवरी। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर बाज़ार में बिक रहे खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे है। विभाग ने इन सभी सैम्पलों जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेज दिया है। सैम्पलों की रिपोेर्ट आने के पश्चात ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग बाज़ार से तीन खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे है। इनमे दो सैम्पल सॉस व एक सैम्पल विनेगर का है। विभाग ने इन सैम्पलों को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। इन सैम्पलों की रिपोेर्ट विभाग के पास लगभग 15 दिनों के भीतर पहुंचेगी। गौरतलब हो कि जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो इसको देखते हुए लगातार बाजार में बिकने वाले सामान पर नज़र बनाई हुई है।  विभाग गठित टीम लगातार  औचक निरीक्षण कर सैम्पल भर रही है। बीते दिनों की बात की जाए तो विभाग ने मिठाईयों, लाल मिर्च पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे थे।

क्या कहना है सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर का

जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर का कहना है कि जिला से विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों के सैम्पल एकत्र कर रही है विभाग ने हाल ही में दो सैम्पल सॉस व एक सैम्पल विनेगर का भरा है। इसे जांच के लिए विभाग द्वारा सीटीएल भेजा गया है।  रिपोेर्ट आने पर विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी अम्ल में लाई जाएगी।

News Archives

Latest News