जिला एवं सत्र न्यायलय कुल्लु, उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति, मनाली और बन्जार में 14 मई को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

6 अप्रैल। सचिव एवंम् अतिरिक्त मुख्यान्यायिक दंडाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुल्लू अमरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
जिला एवं सत्र न्यायलय कुल्लु, उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति, मनाली और बन्जार में 14 मई, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कुल्लु के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा आपसी समझौतों के आधार पर किया जाएगा। इस  दौरान अपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट के मामलों, धन वसूली के मामलों आदि की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली-पानी और टेलीफोन के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों तथा सेवानिवृति से संबधित मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, उनका निपटारा भी लोक अदालत में किया जा सकता है। इस तरह के सभी मामलों को निपटाने के इच्छुक लोग 14 मई, 2022 तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, कुल्लु के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। इन मामलों में पार्टी कथित तारीख से पहले भी समझौते के लिए आपस में बातचीत कर सकती है।

News Archives

Latest News