DNN धर्मपुर
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर जाबली के समीप एक पिकअप व कैंटर की टक्कर हो जाने से कैंटर रेलिंग पर ही पलट गया। कैंटर के पलट जाने पर कैंटर में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया। यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुशांत (21)अपनी पिकअप लेकर चण्डीगढ़ स्टेशनरी का सामान लाने गया था। इस दौरान इसकी गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। चंडीगढ़ से वापिस आते समय जब सोमवार देर शाम जाबली पुल पर पहुंचा, तो धर्मपुर की तरफ से आ रहे कैंटर ने पिकअप को टक्कर मारकर पुल पर बाईं ओर बनी रेलिंग से टकराकर पलट गया। कैंटर में लोड़ टमाटर पुल पर दुसरी तरफ गिर गये । इस हादसा कैंटर के चालक व परिचालक को चोटें आई हैं, जिन्हें 108 एम्बूलेंस में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया। इस मामले की पुष्टि धर्मपुर थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने की।
