जानिए रेड क्रॉस मेले में किसको मिली मोटरसाइकिल सहित अन्य इनाम

Politics Solan

DNN सोलन 

समापन अवसर पर जिला स्तरीय रेडक्राॅस मेले का रेफल ड्राॅ भी निकाला गया। टिकट संख्या 36985 को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटर साइकिल, टिकट संख्या 38277 तथा 34204 को द्वितीय पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन, टिकट संख्या 02331 तथा 32960 को तृतीय पुरस्कार के रूप में रेफरीजरेटर, टिकट संख्या 03189 तथा 01049 कोे चतुर्थ पुरस्कार के रूप में माइक्रोवेव ओवन प्राप्त हुआ। टिकट संख्या 06162, 42958, 39826, 00108 तथा 43177 को पांचवे पुरस्कार के रूप में बाइसाइकिल प्राप्त हुई।

उपमंडलीय रेडक्राॅस समिति नालागढ़ के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी प्रशांत देष्टा ने इस अवसर पर ज़िला स्तरीय रेडक्राॅस मेले की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में विशिष्ट सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रेडक्राॅस संस्था से जुड़े और नियमित रूप से संस्था के लिए उदारतापूर्वक अंशदान करते रहें।

 

News Archives

Latest News