DNN सोलन (श्वेता)
यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में मैजिक शो का आयोजन किया गया। यह शो वेल्यू बेस्ड मैजिक शो था जिसे मशहूर मैजिशियन न्यूरोलॉजिस्ट प्रोग्रामर एच.जी. लेय द्वारा प्रदर्शित किया गया। बच्चों में इस मैजिक शो को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। मैजिशियन ने बच्चों के साथ मिलकर उन्हीं पर अपने मैजिक ट्रिक्स दिखाएं व करीब 2 घंटे तक चले इस मनोरंजक इवेंट में लेय ने स्कूल के सीनियर बच्चों को ऑब्जर्वेशन रीडिंग और मैमोरी स्किल्स सिखायें व जूनियर बच्चों को शो के दौरान समय से स्कूल, टीम वर्क और बड़ों व अध्यापक का कहना मानना और अनुशासन के गुर सिखाए। शो में सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न मैजिक ट्रिक्स पर खूब तालियां बजाईं।
स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि हैदराबाद के मशहूर जादूगर देश भर के स्कूलों में हर वर्ष थीम बदलकर ऐसे मैजिक शो आयोजित करते हैं। 6 साल से यूरो किड्स प्ले स्कूल के साथ जुड़े हैं। वहीं केमिकल इंजीनियर से जादूगर बने मैजिशियन एच.जी. लेय का मानना है कि लर्निंग विद मैजिक से बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ती है ।