DNN धर्मशाला
29 जून- सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, चढ़ी, जितेन्द्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी खोली-गज लाईन जोकि खोली पॉवर हाऊस से भलेड़, काकड़ा, दुल्ली, ढन्नण, सेल, चमियारा, लाहड़ू, कुट, बल्ला व बलड़ी गांव से होकर 33 केवी स्ब-स्टेशन भित्तलू तक आती है, को विद्युत विभाग द्वारा चालू किया जा रहा है।
उन्होंने सभी गांव के निवासियों से अनुरोध किया है कि इन गांवों के लोग विद्युत लाईन के आस-पास न जाएं और बिजली के खम्भों को हाथ न लगाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो