ज़िला सोलन की 09 आबकारी इकाइयों की नीलामी 1,35,42,08,104 रुपए में सम्पन्न

Others Politics Solan

DNN सोलन (Solan)
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ज़िला सोलन की कुल 09 आबकारी इकाइयों की नीलामी गत सांय कुल 1,35,42,08,104 रुपए में सम्पन्न हुई। यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ज़िला सोलन शिल्पा कपिल ने दी।
शिल्पा कपिल ने कहा कि यह नीलामी प्रक्रिया 20 मार्च, 2025 को सम्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन की कुल 09 आबकारी इकाइयों में 147 खुदरा दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि इन आबकारी इकाइयों का आरक्षित मूल्य 1,32,05,24,620 रुपए निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में पूर्ण की गई। नीलामी प्रक्रिया में समाहर्ता आबकारी व अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण क्षेत्र) हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, अविनाश चौहान, सहायता आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, ज़िला सिरमौर (पर्यवेक्षक) तथा शिल्पा कपिल, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ज़िला सोलन उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News