जयराम बोले कांग्रेस के वादे झूठी गारंटी का बंडल

Others Politics Solan

Dnewsnetwork बद्दी

भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बद्दी में कार्यशाला को संबोधित करते हुए की हिमाचल में झूठ बोने वाली एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है, जिस प्रदेश में जाती है उस प्रदेश में झूठ बोलने में लग जाती है। जयराम ने कांग्रेस के वादों को “झूठी गारंटी का बंडल” कहा, कांग्रेस कभी अपने दिए गए वादों को पूरा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का भंडाफोड़ हो चुका है और वे एक-एक करके धराशायी हो रही हैं। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने इन झूठी गारंटियों के पहाड़ खड़े करके जनता से वोट हासिल किए और अब सरकार बनने के बाद वादों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अभी तक प्रदेश के सभी वर्ग इन गारंटियों का पूरा होने का इंतजार कर रही है, यह सरकार केवल मात्र जनता को धोखा देने का काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष का दावा किया कि कांग्रेस सरकार वित्तीय संकट के कारण कर्मचारियों को वेतन और ठेकेदारों को उनके किए गए कार्यों का भुगतान तक नहीं कर पा रही है, जिससे राज्य में विकास कार्य ठप हो गए हैं। इस बार विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस पार्टी को इस बात पर घेरा जाएगा।
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को “धोखेबाज और झूठी सरकार” बताया, जिसने जनता का तिरस्कार किया है।

News Archives

Latest News