जमीन को छू रही बिजली की तारें

Baddi + Doon Nalagarh Others

DNN नालागढ़

उपमंडल नालागढ़ के हल्यारा गांव में बिजली का खंभा टेढ़ा होने से तारें जमीन को छू रही हैं। इससे यहां पर बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने इस बारे में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे अलयोण, हलयारा जामा जोड़ी गांवों के लोगों को खतरे से जूझना पड़ रहा है।

बिजली की इन तारों ने करंट प्रवाहित होता है, जिसकी चपेट में एक महिला आ गई थी, जिसे साथ लगते व्यक्ति ने छुड़ा लिया। बावजूद इसके बिजली विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इसे ठीक नहीं किया तो उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।


हल्यारा गांव के हंसराज चंदेल ने बताया कि उनकी पत्नी बचनी देवी खेतों में काम कर रही थी। तारें जमीन से टच करने से वह उनकी चपेट में आ गई। किसी तरह उसके हाथ में सूखी लकड़ी थी, जिससे वह बच गई। हालांकि काफी देकर तक बेहोश रही। किसानों को फसल की कटाई भी जान जोखिम में डालकर करनी पड़ती है।

हंसराज ने बताया कि हल्यारा से अल्योण व जमा डोरा गांव के लिए रास्ता जाता है और यह बिजली की तारे बीच में होने से लोगों को हर समय खतरा रहता है। लोगों ने इस खंभे को जल्द ठीक करने का मांग की है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता आरएल खटाना ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं था। जेई को मौके पर भेज कर इसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

News Archives

Latest News