जन मंच बनेगा सामाजिक परिवर्तन का संवाहक-सुरेश भारद्वाज

Politics Solan

DNN सोलन
सोलन जिला का द्वितीय जन मंच कार्यक्रम सोलन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत छावशा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि जन मंच कार्यक्रम मात्र कार्यक्रम नहीं है अपितु आम जन की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 26 मई 2018 को शिमला से जन मंच कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम शीघ्र ही सामाजिक परिवर्तन का संवाहक बनकर उभरेगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जन मंच का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब अधिकारी जन शिकायत निवारण को पूर्ण समर्पण की भावना के साथ पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जन मंच के अतिरिक्त भी जन शिकायतों को तुरंत सुलझाएं। आम आदमी के लिए विकास के साथ-साथ यह आवश्यक है कि उसकी शिकायतें शीघ्र सुलझें।

सुरेश भारद्वाज ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन मंच में पूरी तैयारी के साथ आएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित बनाएं कि जन मंच में लोगों को विभिन्न योजनाओं की भी सही जानकारी प्राप्त हो। शिक्षा मंत्री ने जन मंच आरंभ होने से पूर्व सभी विभागों के स्टॉलों पर जाकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और सोलन जिला एवं कंडाघाट उपमंडल की विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समस्या निवारण के साथ-साथ क्षेत्र विशेष की लंबे अरसे से लंबित विकासात्मक योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

News Archives

Latest News