नालागढ़ में जनमंच अब 12 फरवरी को, जनमंच के लिए 7 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

Others Solan

DNN सोलन

प्रदेश सरकार ने 09 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जनमंच की तिथि में परिवर्तन किया है। अब यह जनमंच 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस सम्बध में अधिसूचना  जारी कर दी है।  यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां दी।
के सी चमन ने कहा कि जनमंच नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में आयोजित किया जाएगा।
केसी चमन ने कहा कि जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरंभ होगा।
केसी चमन ने कहा कि इस जनमंच में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बघेरी, बेरछा, खिल्लियां, घोलोवाल, मस्तानपुर, करसोली, जोघों, कश्मीरपुर, बरूणा तथा जगतपुर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघेरी में 12 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए शिकायतों तथा मांगों संबंधी आवेदन 07 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। केसी चमन ने कहा कि इस जनमंच में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बघेरी, बेरछा, खिल्लियां, घोलोवाल, मस्तानपुर, करसोली, जोघों, कश्मीरपुर, बरूणा तथा जगतपुर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए अभी तक 12 मांगे व 14 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए मांगों तथा शिकायतों संबंधी आवेदन 07 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

News Archives

Latest News