जनता व कार्यकर्ता हो चुके हैं कंगाल, बीजेपी की रैलियों में करोड़ों रुपए फूंकने पर उठ रहे हैं सवाल : राणा

Hamirpur Himachal News Others
DNN हमीरपुर
4 अक्तूबर बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने जनता को महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया है। अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने वाली बीजेपी के राज में रुपया लगातार लुढ़कता चला गया है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा सुजानपुर के चुनावी दौरे पर निकले हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटियों का भरोसा दिलाते हुए अनेक नुक्कड़ सभाओं में जनता से रुबरु होते हुए कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों को प्रताडि़त करने वाली सरकार सब वर्गों के लिए हानिकारक सिद्ध हुई है। यही कारण है कि जनता में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व युवाओं को ठगने वाली अग्निवीर जैसी योजनाओं को लेकर जबरदस्त रोष है। प्रदेश की जनता अब विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है। ताकि बीजेपी की नाकाम, झांसेबाज व झूठी सरकार को चलता किया जा सके। राणा ने कहा कि बीजेपी के राज में आम जनता का सिस्टम व लोकतंत्र पर से भरोसा उठा है। यह बात बीजेपी का कार्यकर्ता भी मान व जान रहा है। क्योंकि बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात से हैरान हैं कि कार्यकर्ता तो इन 5 सालों में कंगाल हो कर रह गया है। राणा ने कहा कि अगर सच में ही बीजेपी ने विकास किया होता तो आज हजारों बसों में लोगों को भरकर बिलासपुर प्रधानमंत्री की रैली में न ले जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को मूलभूत सुविधाओं की दरकरार है। आम जनता रोजी-रोटी के खर्चे के लिए लाचार है। लेकिन बीजेपी रैलियों पर करोड़ों रुपए फूंक रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रैलियों में फूंकने के लिए करोड़ों रुपए बीजेपी के पास आ कहां से रहे हैं और इस करोड़ों रुपए का असली सोर्स क्या है, यह जनता जानना चाहती है। राणा ने कहा कि पिछले 5 सालों में अगर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोई रिकॉर्ड या कीर्तिमान स्थापित किया है तो वह कर्जे का कीर्तिमान है। क्योंकि करीब 30 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा बीजेपी ने इन 5 सालों में प्रदेश की जनता पर चढ़ाया है। राणा ने सवाल किया कि अगर कर्जा उठाकर ही प्रदेश के खर्चे चलाने थे तो फिर डबल इंजन की सरकार का प्रदेश को क्या लाभ हुआ, यह जनता जानना चाहती है।

News Archives

Latest News