जंगल में मृत मिला वन कर्मी, पुलिस जांच में जुटी

Crime Solan

DNN कंडाघाट (लवली)
जिले के चायल में वन्य प्राणी प्रजनन केंद्र खडियुण के वन विभाग के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि वह गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चायल में वन विभाग में कार्यरत रमेश चंद अपने साथी चेन दत्त के साथ रात्रि 9 बजे चायल के जंगलो में पैदल गश्त कर रहे थे, तो कुछ दूरी के बाद दोनों अलग अलग दिशा में चले गए।
कुछ देर बाद चेन दत्त ने रमेश को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों का भी इस संबंध में सूचना दी गई। इसके बाद सभी उसे ढूंढने लगे और कुछ दूरी के पास खाई में वह गिरा हुआ मिल गया। तुरंत उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए चायल अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना चायल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

News Archives

Latest News