जंगल में पेड़ पर फंदे से झूलते हुए मिला व्यक्ति, तीन दिनों से था लापता

Crime Sirmaur

DNN सराहां ।

सिरमौर जिला के पच्छाद थाना के अंतर्गत एक मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 47 वर्षीय व्यक्ति का शव सराहां के साथ लगते चढेच गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पच्छाद पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल का 47 वर्षीय हरि अपने भाई के साथ लेतर-छावली गांव में एक फार्म हाऊस पर मजदूरी का कार्य करता था। तीन दिन पहले बाजार से सामान लाने निकला हरि डेरे पर नहीं लौटा और कहीं गायब हो गया। आज गुरुवार को सराहां के साथ लगते गांव चढेच के जंगल में ग्रामीणों ने पेड़ से लटके व्यक्ति को देखा, तो वह घबरा गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है, जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी सुभाष चंद ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक मानसिक तौर से परेशान बताया जा रहा था, जो पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News